Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऑनलाइन पैसे कमाने का शानदार मध्य है। लोग एफिलिएट मार्केटिंग हेल्प से लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं। दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से हम घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको भी घर बैठे बैठे पैसे कमाने हैं तो आज का आर्टिकल बस आपके लिए है। दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको आज का आर्टिकल बहुत कम आने वाला है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के शानदार High Paying प्रोग्राम्स बताने वाला हूं। बस आप अंत तक जुड़े रहे।
2 Types of Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग दो तरीके के होते हैं। एक होता है वन टाइम पेमेंट वाला और दूसरा होता है Perpetual Income वाला।
One Time Payment Affiliate Marketing : वन टाइम एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क्स ओ होते हैं जहां से अपने कोई भी सेल की तो आपको उसका फिक्स इनकम मिलता है या उसका फिक्स परसेंटेज मिलता है। उसे इनकम के बाद आपको फ्यूचर में कोई भी पैसा नहीं मिलने वाला।
Perpetual Income Affiliate Marketing : और दूसरी तरफ जो Perpetual Income वाले एफिलिएट नेटवर्क है वहां पर आपको हर एक सेल पर पेमेंट मिलेगा। जब भी कोई यूजर उसे प्रोडक्ट को रिनिवल करेगा या मंथली पेमेंट करेगा तब आपको उसका कमीशन हर एक पेमेंट के साथ में मिलेगा।
Table of Contents
ज्यादा इनकम देने वाले Affiliate Marketing Programs
मैं आपको जो जो एपलेट मार्केटिंग प्रोग्राम्स बताने वाला हूं उसमें से कुछ प्रोग्राम वन टाइम पेमेंट वाले हैं और कुछ प्रोग्राम्स Perpetual Income टाइप के हैं। लेकिन मैं आपको जो प्रोग्राम्स बताने वाला हूं इसके माध्यम से आपको बहुत अच्छा पैसा मिलेगा। कौन-कौन से एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है जो आपको अच्छा पैसा दे सकता है वह मैंने आगे बताया है।
Wondershare वंडरशेअर : Affiliate Marketing
High Paying Affiliate Programs सबसे पहला प्रोग्राम है वंडरशेअर Wondershare . वंडरशेअर एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। यह कंपनी बहुत सारे सॉफ्टवेयर बनती है और उनका मोस्ट पॉपुलर सॉफ्टवेयर है वंडरशेअर फिल्मोरा। Wondershare Filmora एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इस प्लेटफार्म पर आपको 30% तक कमीशन मिलेगा। अगर आपके लिंक पर किसी ने क्लिक किया तो उसके बाद अगर 90 दिन के अंदर वह प्रोडक्ट लेता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा। इस प्लेटफार्म को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हो इसके लिए आपको CJ पे अकाउंट खोलना पड़ता है। एक बार आपको अप्रूवल मिल गया तो आप फेसबुक, युटुब, इंस्टा, वेबसाइट कहीं से भी इसे आप प्रमोट कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
Click Bank क्लीक बैंक Affiliate Marketing
क्लीकबैंक भी एक बहुत ही पॉपुलर एफिलिएट नेटवर्क है। यहां पर अलग-अलग कैटिगरीज के अलग-अलग प्रोडक्ट्स मिल जाएगा और जहां पर अच्छा खासा आपको जो कमीशन है वह मिल जाता है। यहां पर मैंने अपना जो अकाउंट है वह ऑलरेडी क्रिएट किया हुआ आप भी इसका फ्री में अकाउंट क्रिएट कर सकते हो।
टॉप पर आपको यहां पर कैटिगरीज देखी जाएगी जिस भी कैटिगरीज का आप प्रोडक्ट प्रमोट करना है वह आपके यहां पर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। यहां पर आपको डिफरेंट कैटिगरीज मिल जाएंगे और उन कैटिगरीज के अंदर आपको अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे अब जो भी कैटेगरी में आप काम करना चाहते हो जिस भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हो उसे आप चूज कर सकते हो और फिर उसे आप किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर कहीं भी प्रमोट कर सकते हो।
A2 Hosting : Affiliate Marketing
A2 Hosting एफिलिएट प्रोग्राम को कोई भी join कर सकता है , और यहां पर आप देख सकते हो आपको एक सेल का ऑलमोस्ट 125 जो डॉलर्स मिल जाते हैं और इसका अगर आप ब्रेकडाउन देखोगे तो अगर आप एक मंथ के अंदर एक सेल से लेकर 10 सेल तक लेते हो तो आपको $55 मिल जाएंगे । अगर आप 11 से 15 सेल्स लेकर आते हो तो उसमें आपको 75 डॉलर्स पर सेल का मिलेगा ।
अगर आपने 11 सेल्स ला दी तो आपको सभी सेल्स के लिए 75 डॉलर्स मिल जाएंगे और यहीं पर अगर आप मंथली 21 से ज्यादा जो कन्वर्जन है वह लेकर आते हो तो आपको हर एक सेल के लिए ₹125 मतलब की अगर आपने 21 सेल्स ला दी तो आपको ऑलमोस्ट 2500 जो डॉलर्स आपको बैंक अकाउंट में मिल जाएंगे तो बहुत ही अच्छा एफिलिएट नेटवर्क है।
Active Camping एक्टिव कैम्पिंग : Affiliate Marketing
Active Camping एक मार्केटिंग का टूल है जिसे बहुत सारे लोग use करते हैं । यहां पर अगर आप इनके रेट देखोगे तो यहां पर आपको एक कन्वर्जन का ऑनलाइन एवरेज 1350 डॉलर मिल जाते हैं इनका यह फिक्स्ड रेट नहीं है लेकिन जितने इनका जो क्लाइंटल आता है उनका जो एवरेज सेल का प्राइस रहेगा उससे आपको 1350 मिल जाएंगे। इनका जो कमीशन है ऑलमोस्ट 20 से 30% का रिकरिंग कमीशन मिलता है कि जैसे-जैसे कोई क्लाइंट हर महीने पर करता रहेगा उनकी सब्सक्रिप्शन को रिन्यू करता रहेगा उसमें से आपको 20 से 30% डिपेंडिंग क्या क्राइटेरिया है वहां पर आपको जो कमीशन है वह आपको रिकरिंग वे में मिलता रहेगा ।
Semrush सेमरश : Affiliate Marketing
Semrush एक ऑनलाइन कीवर्ड रिसर्च का Tool हैं जहां पर जाकर लोग अपनी वेबसाइट को देखते हैं कि क्या रैंकिंग चल रही है अपना कंपटीशन चेक करते हैं यार कितनी डिफिकल्टी चल रही है? यहां पर अगर आप देखो तो सिंपल एक रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक सेंट ऑलमोस्ट 7 पैसे के आसपास जो है वह यहां पर मिल जाता है।
और अगर कोई बंदा उसका फ्री ट्रायल कर लेता है साइन अप कर लेता है उसमें आपको $10 ऑलमोस्ट 800 रुपए आपको सिर्फ ट्रायल एक्टिवेट करने के मिल जाते हैं। और अगर वह ट्रायल आगे चलकर कन्वर्ट होता है और उनकी पेमेंट हो जाती है तो वहां पर आपको $200 मिल जाता है। आपके एक कन्वर्जन का ऑलमोस्ट 16000 रुपए बन जाते हैं।
Shopify शोपिफाई : Affiliate Marketing
शोपिफाई एफिलिएट जहां पर आपको लोगों का ऑनलाइन स्टोर बिल्ड करने में हेल्प करोगे और जैसे ही वह वहां पर मर्चेंट साइन अप करते हैं तो आपको डिपेंडिंग ओं कौन सी कंट्री का मर्चेंट है आपको $25 से लेकर 150 डॉलर तक का कमीशन मिल जाता है।
DigitalOcean डिजिटल ओसियन : Affiliate Marketing
डिजिटल ओसियन रिकरिंग पेमेंट्स वाला प्रोग्राम है अब यहां पर अगर आप इनका कमीशन देखोगे तो यह सिर्फ आपको 10% का जो कमीशन देते है। क्योंकि यहां पर उनके जो प्लान्स है वह भी बहुत ज्यादा सस्ते में हैं। DigitalOcean डिजिटल ओसियन एक बहुत ही अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है जहां से आप पैसे कमा सकते हो।
निष्कर्ष :
इस आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने Affiliate Marketing प्रोग्राम्स के बारे में जानकारी ली है । जहां से अच्छी खासी अर्निंग हो सकती है। Affiliate Marketing एक ऑनलाइन पैसे कमाने का शानदार मध्य है। लोग एफिलिएट मार्केटिंग हेल्प से लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं। दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से हम घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो आप भी जल्द से जल्द अपडेट मार्केटिंग स्टार्ट करो और घर बैठे बैठे पैसा कमाओ।